Welcome to RASHTRIYA COMPUTER PRASHIKSHAN PARIYOJNA

WELCOME TO "RASHTRIYA COMPUTER PRASHIKSHAN PARIYOJNA [RCPP]" ( Project Undertaken By Nagpuri kala Sangam , Ranchi (Jharkhand ) (Govt. Registered Under Societies Registration Act -XXI 1860- Reg. No 55/81-82, & Exemption U/S 12A & 80G of IT Act., Co-operation by culture, Sport & Youth Work Department Govt. Of Jharkhand)(Also Registered under Ministry of Micro, Small & Medium Enterprises Government Of India) website:www.rcppmail.org & https://www.rcppindia.in, An ISO 9001:2015 Certified Organization.

DATED-21-04-2024-सूचना सत्रांत परीक्षा  TEE- 90 -Phase-1 MARCH- APRIL 2024 से संबंधित
विशेष सूचना सभी केंद्र प्रभारियों एवं संबंधित व्यक्तियों  के लिए। 
----------------------------------------------
                  सूचना
सत्रांत परीक्षा  TEE- 90 -Phase-1 MARCH- APRIL 2024 से संबंधित 
---------+++++----------+++-+++---
 
 #15.4.2024  तक जितने भी ऑनलाइन परीक्षाएं आयोजित की गई है उन सभी का परीक्षा फल  प्रकाशित कर दिया गया है। मार्क्स स्टेटमेंट तथा प्रोविजनल सर्टिफिकेटऑनलाइन वेबसाइट विजिट करके प्राप्त कर सकते हैं।
 
#. दिनांक 15.04.2024  तक जितने भी डिजिटल आईडेंटिटी कार्ड विद्यार्थियों के लिए जारी किए गए थे उन सभी का QR CODE अपडेट कर दिया गया है  विद्यार्थी गण एवं केंद्र प्रभारी क्यूआर कोड स्कैन करके विद्यार्थियों का अटेंडेंस  बना सकते हैं।
 
# दिनांक 15.04.2024   
तक जितने भी प्रमाण पत्र परियोजना कार्यालय द्वारा जारी किए गए हैं उन सभी का qr code  अपडेट कर दिया गया है ।सभी   सेंटर्स को को सलाह दी जाती है कि वह QR  कोड स्कैन करके वेरीफाई कर ले ,और कुछ त्रुटि होने पर परियोजना कार्यालय को जानकारी प्रदान करें।
 
# सत्रांत परीक्षा  TEE 90 Phase-1 के परीक्षा फल के प्रकाशन के साथ-साथ सभी विद्यार्थियों का सर्टिफिकेट  पीडीएफ फॉर्मेट में मेल अथवा व्हाट्सएप के माध्यम से  भेजा जा रहा है  केंद्र यथाशीघ्र  उसे वेरीफाई एवं चेक करके  कार्यालय को सूचना प्रदान करेंगे और किसी भी तरह की त्रुटि होने पर अविलंब सुधार करवाएंगे।
 
कृपया इसे अति आवश्यक  समझे ।।
 
 
धन्यवाद।।
 
विष्णु कुमार प्रजापति 
प्रबंध सह परियोजना निदेशक।।
 राष्ट्रीय कंप्यूटर प्रशिक्षण परियोजना ।
रांची  । झारखंड।